
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने मतभेदों को दूर करने के लिए रविवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन की मौजूदगी में मुलाकात की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना से उनके समकक्ष चंद्रशेखर राव दोपहर 12 बजे के बाद पहली औपचारिक मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्हें आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद उपजे मुद्दे पर चर्चा करनी थी।
यह बैठक राज्यपाल की पहल से हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव आईवाईआर किशन राव, तेलंगाना से उनके समकक्ष राजीव शर्मा, आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव, तेलंगाना से उनके समकक्ष मधुसुदन चारी और अन्य अधिकारी भी बैठक के दौरान मौजूद थे।
नायडू ने इस बैठक से पहले कहा कि वह हैदराबाद स्थित सचिवालय और निदेशालयों के कर्मचारियों के बंटवारे से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं