विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2011

चंदौली में ट्रक ड्राइवरों और पुलिस की झड़प

New Delhi: यूपी के चंदौली में ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। ट्रक ड्राइवरों ने एक साथी की मौत से नाराज होकर चक्का जाम किया हुआ था। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने ड्राइवरों पर लाठियां बरसाईं और हवाई फायरिंग की। ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से अश्विनी कुमार गुप्ता नाम के ड्राइवर की मौत हो गई। दरअसल, ये मामला एआरटीओ की वसूली से जुड़ा है। आरोप है कि चंदौली के नौबतपुर के पास दिल्ली से दवाएं लेकर आ रहे ट्रक को एआरटीओ और पांच पुलिसवालों ने रोका और उन्हें अलीपुर के पूजा धर्मकांटे पर नाप−तोल के लिए ले गए जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से 5 हजार रु. मांगे। ड्राइवर अश्विनी के बेटे का आरोप है कि इसके बाद हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और उसके पिता की मौत हो गई।   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंदौली, ट्रक ड्राइवर, चक्का जाम, एक साथी की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com