चंडीगढ़:
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को कहा गया कि यहां मंगलवार को आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बारिश बाधा डाल सकती है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिरकत करनी है। यहां मौसम विभाग विभाग के निदेशक सुरिदर पॉल ने आईएएनएस को बताया, "चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है।" उन्होंने कहा कि इस बाबत स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "हम घंटे-घंटे के अंतराल पर स्थानीय प्रशासन को मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।"
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी किए हैं विशेष इंतजाम
वहीं, चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि प्रशासन ने बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। अनुराग ने कहा, "हमने बारिश होने की सूरत में चटाइयों को हटाने एवं बारिश थमने के बाद वापस बिछाने के लिए आयोजन स्थल पर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है।"
पीएम मोदी की मौजूदगी में तीस हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा
यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दूसरा साल है और इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होना है। कैपिटल कांप्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा तीनों जगह से 10-10 हजार यानी कुल 30,000 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी किए हैं विशेष इंतजाम
वहीं, चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि प्रशासन ने बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। अनुराग ने कहा, "हमने बारिश होने की सूरत में चटाइयों को हटाने एवं बारिश थमने के बाद वापस बिछाने के लिए आयोजन स्थल पर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है।"
पीएम मोदी की मौजूदगी में तीस हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा
यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दूसरा साल है और इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होना है। कैपिटल कांप्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंजाब एवं हरियाणा तीनों जगह से 10-10 हजार यानी कुल 30,000 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं