विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी की पिटाई वाला वीडियो वायरल

शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी की पिटाई वाला वीडियो वायरल
Generic Image
चंडीगढ़: शराब के नशे में धुत एक अज्ञात पुलिसकर्मी की चार युवकों के एक समूह द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवकों को कांस्टेबल से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह कहां तैनात है और क्या उसने शराब पी रखी है?

एक युवक ने कहा, ‘क्या तुमने शराब पी रखी है? तुम्हारा नाम क्या है? तुम कहां तैनात हो?’ इस वीडियो को युवकों ने बनाया है। इसमें एक हमलावर ने कांस्टेबल का कॉलर पकड़ रखा है और उसे कांस्टेबल को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

एक अन्य साथी पुलिसकर्मी युवकों को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे धक्का दे दिया गया। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस अधीक्षक (नगर) परिवंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘हमें इस सिलसिले में (औपचारिक) शिकायत अब तक नहीं मिली है। लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल, चंडीगढ़ पुलिस, सोशल मीडिया, Chandigarh Police, Constable Beaten Up Publically, Drinking On Duty, Video Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com