सरकार ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन और टीमें भेजी हैं।
सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न भागों से टीमों को हवाई मार्ग से भेजा गया है और उन्हें कश्मीर घाटी में प्रभावित क्षेत्रों में लगाया गया है।
एनडीआरएफ की हर टीम में करीब 50 कर्मी शामिल हैं जिनके पास बचाव एवं संचार उपकरण मौजूद हैं।
अधिकारियों ने कहा कि बल ने प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 18647 लोगों को निकाला है और बल ने उन लोगों को भोजन एवं पेयजल देना शुरू किया है जो अपने घर में ही रहना चाहते हैं।
श्रीनगर से अभियानों पर नजर रख रहे एनडीआरएफ प्रमुख ओपी सिंह ने कहा कि कुछ जगहों पर हम परिवारों और लोगों से मिल रहे हैं जो भोजन एवं जरूरी भोज्य सामग्री प्राप्त करना चाहते हैं। हम जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं, पेयजल और कंबल जैसी चीजें भी दे रहे हैं।
बल ने बचाव अभियान में अब तक 150 नौकाएं तैनात की हैं और कल सुबह इस अभियान में नई टीम को शामिल करने की योजना है।
इस बीच, जम्मू से मिली खबर के अनुसार, भाजपा की प्रदेश इकाई ने राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन के पैकेट एकत्रित करने के लिए शहर में 95 केन्द्र बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं