विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

केंद्र ने अर्धसैनिक बलों को गुजरात रवाना किया, राजनाथ ने सीएम से की बात

केंद्र ने अर्धसैनिक बलों को गुजरात रवाना किया, राजनाथ ने सीएम से की बात
गुजरात के कई इलाकों में कर्फ्यू लागू है
नई दिल्ली: पटेल समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दौरान कई शहरों में हिंसा भड़कने के मद्देनजर केंद्र ने करीब पांच हजार अर्धसैनिक बलों को गुजरात रवाना किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से बुधवार सुबह बातचीत की और उन्हें हालात से निपटने के लिए केंद्र के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और बीएसएफ के करीब पांच हजार अर्धसैनिक बलों को राज्य के विभिन्न शहरों, विशेषकर सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए भेजा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गृह मंत्रालय लगातार गुजरात सरकार के संपर्क में है और राज्य सरकार की गुजारिश के अनुसार अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह कार्रवाई त्वरित आधार पर इसलिए की गई है, क्योंकि गुजरात में पूर्व में कई सांप्रदायिक संघर्ष हो चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात में तनाव, अहमदाबाद, हार्दिक पटेल, पटेल आंदोलन, आनंदीबेन पटेल, राजनाथ सिंह, Patel Agitation, Ahmedabad, Hardik Patel, Anandiben Patel, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com