विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

शरद पवार ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'BJP वहां चुनाव नहीं जीत सकी तो उसने...'

एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार ठहराया.

शरद पवार ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'BJP वहां चुनाव नहीं जीत सकी तो उसने...'
NCP प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. (फाइल फोटो)
मुंबई:

एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार ठहराया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ BJP राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद विभाजनकारी राजनीति कर रही है. पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाषणों के लिए निशाना साधा. पवार ने कहा, 'संविधान के अनुसार, जनप्रतिनिधि और सत्तारूढ़ दल दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है. यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. इसलिए दिल्ली में जो कुछ हो रहा है उसकी 100 फीसदी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, क्योंकि कानून व्यवस्था के लिए वही जिम्मेदार है.'
 


उत्तरपूर्वी दिल्ली में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी जल रही है. केंद्र में सत्तारूढ़ दल वहां विधानसभा चुनाव नहीं जीत सका और उसने सांप्रदायिकता को हवा देकर समाज को बांटने का प्रयास किया.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव प्रचार का लक्ष्य समाज में दरार पैदा करना तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करना था.

संसद बजट सत्र में कांग्रेस उठाएगी दिल्ली हिंसा का मुद्दा, गृहमंत्री शाह से मांगेगी इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देश का प्रधानमंत्री सभी धर्मों का, लोगों का और राज्यों का होता है. वह पूरे देश का होता है. ऐसे पद पर आसीन व्यक्ति का (चुनावी भाषणों में) धार्मिक भेदभाव करने वाली बयानबाजी करना चिंताजनक बात है.' उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी ऐसे ही बयान दिये थे. पवार ने कहा कि अपनी शक्ति का इस्तेमाल लोगों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने में करने की बजाए भाजपा के कुछ मंत्री 'गोली मारो......' जैसे बयान दे रहे हैं और समाज के एक वर्ग को भयभीत करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह बेहद निदंनीय है.'

Delhi Violence: 60 वर्षीय महिला ने बताया कैसे बची आगजनी से, पहली मंजिल से कूदे बच्‍चे

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों के एक वर्ग पर हमला किया जा रहा था, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति का दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था.

VIDEO: दिल्ली हिंसा के बाद जिंदगी को रफ्तार पकड़ने में लगेगा वक्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: