विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

केंद्र ने दिल्ली सरकार से फिर कहा - टकराव वाला रवैया छोड़ें

केंद्र ने दिल्ली सरकार से फिर कहा - टकराव वाला रवैया छोड़ें
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्र ने कहा है कि दिल्ली सरकार को अपना टकराव वाला रुख छोड़ना चाहिए और प्रशासनिक नियुक्तियों में भ्रम नहीं पैदा करना चाहिए। इन नियुक्तियों का अधिकार केंद्रीय गृह मंत्रालय में निहित है।

मंत्रालय में मौजूद उच्च पदस्थ सूत्रों ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के कामकाज को लेकर तकरार पर कहा है कि दिल्ली की विधायिका का गठन संविधान की धारा 239 एए के तहत किया गया है जहां राज्य सरकार के पास पुलिस, लोक व्यवस्था और भूमि मुद्दों पर कोई हक नहीं है।

उन्होंने बताया कि केंद्र ने मुख्यमंत्री को नौकरशाही के कामकाज में अपनी बात रखने का हक देने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन हाल के समय में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच पूरी तरह से टकराव देखा गया है। सूत्रों ने बताया कि बेहतर कामकाज के लिए टकराव वाले रुख को छोड़ना होगा।

एसीबी के कामकाज पर उन्होंने बताया कि तत्कालीन उपराज्यपाल ने एक अधिसूचना जारी कर एसीबी को पुलिस थाने की शक्तियां दी थी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली सरकार का दिल्ली के मुख्य सचिव, गृह और वित्त सचिवों की नियुक्तियों में कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली सरकार ने धर्मपाल की जगह राजेंद्र कुमार को गृह सचिव नियुक्त किया है जिसे केंद्र ने मान्यता नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने यह भी चेतावनी दी कि दिल्ली एक पूर्ण राज्य नहीं है, इसलिए इसे अन्य राज्यों से स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रतिनियुक्ति नहीं मांगनी चाहिए। दिल्ली सरकार ने बिहार पुलिस से एसीबी में छह पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया था।

वहीं, इससे जुड़े एक घटनाक्रम के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता कुमार विश्वास ने शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दिल्ली सरकार में मौजूद सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने सिंह को एमके मीणा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जानकारी दी, लेकिन  गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बैठक सिर्फ स्थानीय मुद्दों से निपटने के बारे में थी और इसमें विवादास्पद विषयों पर चर्चा नहीं की गई। केजरीवाल ने गृहमंत्री को एक गोपनीय पत्र भेज कर मीणा के खिलाफ आरोप गिनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, दिल्ली एसीबी, केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Delhi ACB, Home Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com