विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

वीके सिंह ने हिंसा आरोपी के परिवार से मुलाकात की, सपा ने की आलोचना

वीके सिंह ने हिंसा आरोपी के परिवार से मुलाकात की, सपा ने की आलोचना
वीके सिंह का फाइल तस्वीर
गाजियाबाद:

केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह रविवार को एक व्यक्ति के घर गए जो हिंसा के आरोप में जेल में है। सपा ने इसकी तीखी आलोचना की है।

सिंह लोनी के गिरी मार्केट कॉलोनी में करण सिंह के घर पहुंचे। करण सिंह 18 अगस्त को हुए एक उपद्रव के आरोप में जेल में बंद है।

सपा नेता एके पंडित ने एक बयान में सिंह की इस मुलाकात पर एतराज जताया। सपा नेता ने आरोप लगाया कि उप्रदव के आरोपी के परिजनों से गुप्त मुलाकात उनकी निष्पक्षता पर सवालिया चिहन लगा रहा है। उन्हे सोच विचार के बाद यह दौरा करना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीके सिंह, हिंसा आरोपी नेता का परिवार, करण सिंह, VK Singh, Riots Accused Leader Karan Singh