विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल से पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी

पश्चिम बंगाल में व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बावजूद सोमवार पंचायत चुनाव में जबर्दस्त हिंसा हुई थी.

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल से पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर सोमवार को रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत और 43 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से हिंसा को जन्म देने वाली परस्थितियों व शांति बहाल करने तथा हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : वोटिंग के दौरान हिंसा, 5 लोग मारे गए

पश्चिम बंगाल में व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बावजूद सोमवार पंचायत चुनाव में जबर्दस्त हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान उत्तरी और दक्षिण 24 पगरना , नदिया , मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर जिलों समेत राज्य के कई हिस्सों में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

VIDEO: पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी पंचायत चुनाव में तैनात किए गए थे.(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com