केंद्र ने ममता बनर्जी के सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय को दिया नया नोटिस, बड़े जुर्माने की कार्यवाही की चेतावनी : सूत्र

केंद्र सरकार के साथ टकराव के बीच, बंगाल के शीर्ष अधिकारी अलपन बंदोपाध्याय (Alpan Bandyopadhyay) इस माह के प्रारंभ में  राज्‍य के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे.

केंद्र ने ममता बनर्जी के सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय को दिया नया नोटिस, बड़े जुर्माने की कार्यवाही की चेतावनी : सूत्र

केंद्र सरकार ने अलपन बंदोपाध्याय को नया नोटिस जारी किया है

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की सलाहकार अलपन  बंदोपाध्याय को नया नोटिस जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस में बड़े जुर्माने की चेतावनी दी गई है. बंगाल के पूर्व मुख्‍य सचिव अलपन को केंद्र सरकार की ओर से लेटर मिला है जिसमें आदेश का पालन नहीं करने पर बड़े जुर्माने की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. केंद्र  के साथ टकराव के बीच, बंगाल के शीर्ष अधिकारी अलपन बंदोपाध्याय (Alpan Bandyopadhyay) इस माह के प्रारंभ में  राज्‍य के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. रिटायर होने के तुरंत बाद बंदोपाध्याय को ममता बनर्जी सरकार का मुख्य सलाहकार (Chief Advisor to CM Mamata Banerjee) नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि अलपन को पीएम मोदी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास की समीक्षा बैठक में संक्षिप्त उपस्थिति के लिए केंद्र सरकार की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.केंद्र सरकार ने अलपन बंदोपाध्याय की अनुपस्थिति को 'कदाचार या दुर्व्‍यवहार' (misconduct or misbehaviour) के रूप लेते हुए कहा कि सेवानिवृत्‍त आईएएस अधिकारी को मामले में अपना जवाब 30 दिन में दाखिल करना होगा. बंदोपाध्याय को “नॉर्थ ब्लॉक” में कार्यभार संभालने को कहा गया था. केंद्र ने एक आकस्मिक फैसले में 28 मई की रात को बंदोपाध्याय की सेवाएं मांगी थीं और शीर्ष नौकरशाह को दिल्ली में कार्यभार संभालने को कहा था. केंद्र सरकार की ओर से बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने का आदेश चक्रवाती तूफान ‘‘यास'' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक को मुख्यमंत्री द्वारा महज 15 मिनट में निपटाने से उत्पन्न विवाद के कुछ घंटों के बाद दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com