विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा, समयबद्ध पदोन्नति का रास्ता साफ

केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा, समयबद्ध पदोन्नति का रास्ता साफ
केेंद्र सरकार के कर्मचारियों के रुके हुए प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है (प्रतीकात्मक फोटो).
  • विभागों को समय पर डीपीसी की बैठक करने के निर्देश
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सभी विभागों को नोटिस जारी किए
  • कई पद डीपीसी की बैठक में अनावश्यक विलम्ब के कारण खाली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्र के सभी सरकारी विभागों से कहा गया है कि समय पर विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक करें ताकि कर्मचारियों को कॅरियर का लाभ देने में हो रहे ‘‘अनावश्यक विलंब’’ को रोका जा सके.

डीपीसी की बैठक होने के मामले में देरी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. समिति ही कर्मचारियों की पदोन्नति पर निर्णय करती है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सभी विभागों को नोटिस जारी कर समय पर डीपीसी की बैठक कर पदोन्नति सुनिश्चित करने को कहा है.

इस सिलसिले में डीओपीटी ने मानक कैलेंडर भी जारी किया है. सरकार के संज्ञान में लाया गया है कि पदोन्नति से भरे जाने वाले कई पद डीपीसी की बैठक में अनावश्यक विलम्ब होने के कारण खाली हैं.

डीओपीटी ने आदेश जारी कर कहा, ‘‘केवल डीपीसी की बैठक कर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की समयबद्ध पदोन्नति के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.’’ इसने कहा, ‘‘इसे देखते हुए सभी मंत्रालयों और विभागों को फिर से सलाह दी जाती है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.’’ केंद्र सरकार के करीब 50 . 68 लाख कर्मचारी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार के कर्मचारी, समयबद्ध पदोन्नति, डीपीसी की बैठक, विभागों को नोटिस, Central Government Employees, Timely Promotion, DPC Meeting, Notice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com