
भारतीय सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पदोन्नति में आरक्षण के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता
जाति और पिछड़ेपन का ठप्पा अब भी समुदाय के साथ जुड़ा हुआ है
पिछड़े लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर CJI दीपक मिश्रा ने कहा, संस्थान की अालोचना करना और नष्ट करना आसान
वेणुगोपाल से पूछा गया था कि क्या क्रीमी लेयर सिद्धांत को लागू करके उन लोगों को लाभ से वंचित किया जा सकता है जो इससे बाहर आ चुके हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एससी/एसटी समुदाय के पिछड़े लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच सके. शीर्ष विधिक अधिकारी ने बताया कि हालांकि समुदाय के कुछ लोग इससे उबर चुके हैं लेकिन फिर भी जाति और पिछड़ेपन का ठप्पा अभी भी उन पर लगा हुआ है.
असम में एनआरसी में छूटे 40 लाख लोगों के लिए अपनाई जाएगी यह प्रक्रिया
पीठ में न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा भी हैं. पांच न्यायाधीशों की पीठ यह देख रही है कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में ‘क्रीमी लेयर’ से जुड़े उसके 12 वर्ष पुराने फैसले को सात सदस्यीय पीठ द्वारा फिर से देखने की जरूरत तो नहीं है.
VIDEO: CJI दीपक मिश्रा ने कहा, संस्थान की अलोचना करना और नष्ट करना आसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं