विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा वादा, पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा वादा, पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह 7 बजे पाकिस्तान ने सेना पर 82 और 120 एमएम मोर्टार और आरपीजी से गोलाबारी की।

सेना ने इस गोलाबारी का मुनासिब और प्रभावशाली जवाब दिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाक फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है।

इससे पहले पाक सेना ने मंगलवार को भी बालाकोट सेक्टर में शाम 6 बजकर बीस मिनट से रात 9 बजे तक ऑटोमेटिक हथियार से गोलाबारी की।

नई दिल्ली में बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच 10 से 12  सितंबर तक हुई बातचीत में इसका वायदा पाक की ओर किया गया था कि अब उसकी ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं होगा, लेकिन इस बातचीत के बावजूद सरहद पर जारी तनाव में कोई कमी नहीं आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, संघर्षविराम का उल्लंघन, पुंछ में फायरिंग, Pakistan, Jammu-Kashmir, Ceasefire Violation By Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com