विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2014

एसिड अटैक का शिकार हुई दिल्ली की महिला डॉक्टर

घटना के वक्त सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

नई दिल्ली:

मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के राजौरी गार्डन का मेन मार्केट स्कूटी पर सवार एक लड़की का पीछा करते हुए बाइकसवार दो लड़के उस पर एसिड फेक कर निकल जाते हैं। तेजाब से झुलसी लड़की राहगीरों से मदद की गुहार करती रही, लेकिन काफी देर बाद उसकी मदद के लिए लोग आगे आए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चश्मदीदों अभिषेक जेटली और दीपक बजाज ने बताया कि डिसकवर बाइक पर सवार लड़कों ने पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने लड़की को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिली है कि उसके चेहरे और गर्दन का काफी हिस्सा झुलस गया है। करीब 30 साल की ये लड़की हरिनगर की रहने वाली है और एक अस्पताल में में डॉक्टर है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आईपीसी 326-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस धारा में 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर तेजिंदर लूथरा ने बताया कि इस मामले में उन्हें कई सुराग मिले हैं और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, राजौरी गार्डन, एसिड अटैक, एसिड से हमला, Delhi, Rajouri Garden, Acid Attack, महिला पर एसिड से हमला