सीबीएसई पेपर लीक : राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा

कांग्रेस ने हमेशा अपनी संस्थाओं की रक्षा की. जब आरएसएस/बीजेपी संस्थाओं को बर्बाद करती है तो ऐसा ही होता है. मेरा भरोसा कीजिए जब मैं ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है.'

सीबीएसई पेपर लीक : राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सीबीएसई के पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे बीजेपी और संघ पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है, 'एग्ज़ाम लीक लाखों छात्रों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद कर रहा है. कांग्रेस ने हमेशा अपनी संस्थाओं की रक्षा की. जब आरएसएस/बीजेपी संस्थाओं को बर्बाद करती है तो ऐसा ही होता है. मेरा भरोसा कीजिए जब मैं ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है.'
 


वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पेपर लीक होने पर पूरे देश के बच्चों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें एरोगेंस की कोई बात नहीं, यह बड़प्पन होगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर पीएम चुप क्यों हैं. क्या पीएम चिंति नहीं हैं. इसी के साथ उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि जो सरकार प्रश्न पत्र सुरक्षित नहीं रख सकती वह देश की क्या सुरक्षा करेगी. 

बता दें कि सीबीएसई के पेपर लीक की घटना से देश को झकझोर दिया है. दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के पेपर लीक हो गए और लाखों छात्रों के भविष्य और मेहनत के साथ खिलवाड़ हो गया. सरकार की नाकामी भी दिखाई दी. सूचनाओं के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगे. पेपर लीक की बातें काफी पहले से ही मीडिया से लेकर लोगों के बीच चल रही थी. आरोप यह भी है कि सीबीएसई ने इस पूरे मामले में काफी ढिलाई बरती. मामले के तूल पकड़ने के बाद सीबीएसई ने दो परीक्षाओं को रद्द कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com