
सीबीएसई की परीक्षा लीक होने से छात्रों को हुई दिक्कत.
नई दिल्ली:
सीबीएसई के पेपर लीक की घटना से देश को झकझोर दिया है. दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के पेपर लीक हो गए और लाखों छात्रों के भविष्य और मेहनत के साथ खिलवाड़ हो गया. सरकार की नाकामी भी दिखाई दी. सूचनाओं के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगे. पेपर लीक की बातें काफी पहले से ही मीडिया से लेकर लोगों के बीच चल रही थी. आरोप यह भी है कि सीबीएसई ने इस पूरे मामले में काफी ढिलाई बरती. मामले के तूल पकड़ने के बाद सीबीएसई ने दो परीक्षाओं को रद्द कर दिया.
आइए देखें इस पूरे मामले का अपडेट
इस बीच पहली बार इस मामले पर सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने कहा है कि हमने यह फैसला छात्रों के पक्ष में लिया है. हम उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. परीक्षा के तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी.
आइए देखें इस पूरे मामले का अपडेट
- CBSE चेयरमैन को पहले ही मिल चुकी थी लीक की शिकायत
- देव नारायण नाम के जीमेल अकाउंट से भेजी गई थी शिकायत
- मेल में CBSE चेयरमैन को भेजे गए हाथ से लिखे पेपर के 12 फोटो
- हाथ से लिखे पेपर पर लिखा था यही सवाल आएंगे
- इसी शिकायत के आधार पर 28 मार्च को दूसरी FIR दर्ज हुई
- CBSE ने गूगल को चिट्ठी लिखकर ईमेल का ब्योरा मांगा
- CBSE एग्ज़ामिनेशन कंट्रोलर से 4 घंटे पूछताछ
- क्राइम ब्रांच ने एग्ज़ामिनेशन कंट्रोलर से किए कई सवाल
- एग्ज़ाम सेंटर तक पेपर कैसे जाते हैं?
- पेपर की प्रिंटिंग कहां होती है?
- कोचिंग सेंटर, छात्रों समेत अब तक 45 से पूछताछ
- 2 दर्जन से ज़्यादा मोबाइल ज़ब्त करके जांच
इस बीच पहली बार इस मामले पर सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने कहा है कि हमने यह फैसला छात्रों के पक्ष में लिया है. हम उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. परीक्षा के तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं