विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2018

सीबीआई मामले में जमानत के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उपेंद्र राय को गिरफ्तार किया 

अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने राय को धनशोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है.

सीबीआई मामले में जमानत के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उपेंद्र राय को गिरफ्तार किया 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पत्रकार उपेंद्र राय को सीबीआई द्वारा दर्ज एक मामले में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने के तत्काल बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आज रात गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने कथित उगाही और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने राय को धनशोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र राय को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उनसे हिरासत में पूछताछ किये जाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, मामला दर्ज

उन्हें कल एक अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले दिन में दिल्ली की एक अदालत ने पांच लाख रूपये के बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर राय को जमानत दे दी थी. राय ने मामले में जमानत मांगते हुए कहा था कि उन्हें और हिरासत में रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी. सीबीआई ने राय को तीन मई को गिरफ्तार किया था. (इनपुट भाषा से)     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com