विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

सीबीआई ने यादव सिंह मामले में पहली गिरफ्तारी की

सीबीआई ने यादव सिंह मामले में पहली गिरफ्तारी की
नई दिल्ली: सीबीआई ने नोएडा के मुख्य अभियंता यादव सिंह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में पहली गिरफ्तारी करते हुए नोएडा के सहायक परियोजना अभियंता रामेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने रामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जो सीधे सिंह को रिपोर्ट करता था और कथित रूप से एक डायरी भी रखता था जिसमें बिल्डरों और ठेकेदारों से कथित तौर पर ली गयी रिश्वत का ब्योरा होता था। इनमें पैसे को नोएडा के अधिकारियों के बीच बांटे जाने की भी जानकारी होती थी।

सूत्रों के मुताबिक रामेंद्र चार दिन की सीबीआई हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यादव सिंह, सीबीआई, रामेंद्र, सहायक अभियंता गिरफ्तार, नोएडा के मुख्‍य अभियंता, Yadav Singh, CBI, Graft Case, Ramendra Singh, Assistant Engineer