विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2015

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय से सीबीआई ने की पूछताछ

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय से सीबीआई ने की पूछताछ
फाइल चित्र

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को हर व्यक्ति की जुबान पर एक ही सवाल था कि क्या तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के बाद वापस अपने घर जा पाएंगे, और सभी के दिमाग में एक ही खयाल - घर वापसी या जेल... लेकिन मुकुल रॉय घर लौट आए हैं, और उन्होंने कहा कि वह जांच में सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे, और जब भी सीबीआई बुलाएगी, वह उसके सामने हाज़िर होंगे।

दरअसल, इससे पहले जब भी तृणमूल कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता सीबीआई दफ्तर गया, चाहे वह मदन मित्र रहे हों या कुणाल बोस, पूछताछ के बाद सीबीआई ने पार्टी सांसदों समेत सभी आधा दर्जन नेताओं को जेल का रास्ता ही दिखाया है। लेकिन इस बार पूछताछ के बाद मुकुल रॉय की घर वापसी हो गई।

वैसे, सूत्रों के मुताबिक, मुकुल रॉय के खिलाफ सीबीआई के पास मदन मित्र की तुलना में कहीं ज़्यादा सबूत हैं, लेकिन सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया है, यह जानकारी अभी नहीं मिली है।

शनिवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के घर होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि मुकुल रॉय सीबीआई पूछताछ के बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने एक बार भी मां, माटी, मानुष का नाम नहीं लिया और बार बार यही बात कही कि वह भविष्य में भी मामले की जांच में सीबीआई का सहयोग करते रहेंगे। इससे इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मुकुल रॉय ने सीबीआई के सामने सारदा घोटाले से जुड़े कुछ अहम खुलासे किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकुल रॉय, तृणमूल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस नेता, मुकुल रॉय से पूछताछ, सीबीआई, Mukul Roy, Trinamool Congress Leader, Trinamool Congress, Mukul Roy Interrogated, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com