विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

पीएमओ ने खड़गे से पूछा - सीबीआई प्रमुख पर बैठक के लिए कब है आपके पास समय

पीएमओ ने खड़गे से पूछा - सीबीआई प्रमुख पर बैठक के लिए कब है आपके पास समय
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन  खड़गे से 16 दिसंबर के बाद उनसे 'सुविधाजनक' समय बताने को कहा ताकि सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए चयन समिति की बैठक बुलाई जा सके. सूत्रों ने कहा कि पीएमओ में राज्यमंत्री एवं कार्मिक विभाग के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने खड़गे के कल के पत्र का जवाब दिया.

सूत्रों ने कहा कि सिंह ने खड़गे से 16 दिसंबर के बाद अपना "सुविधाजनक" समय बताने को कहा ताकि समिति की बैठक का आयोजन किया जा सके. अपने पत्र में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए सीबीआई निदेशक के चयन के लिए चयन समिति की बैठक तत्काल बुलाने को कहा था.

खड़गे इस समिति के सदस्य हैं जिसमें प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश एवं लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं. कांग्रेसी नेता ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई निदेशक का चयन, पीएमओ, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रधानमंत्री कार्यालय, राकेश अस्थाना