विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

सीबीआई ने हैदराबाद में दो आयकर निरीक्षकों को 80,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने हैदराबाद में दो आयकर निरीक्षकों को एक लंबित कर मामले को बंद करने के लिए 80,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सीबीआई ने हैदराबाद में दो आयकर निरीक्षकों को 80,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सीबीआई ने हैदराबाद में दो आयकर निरीक्षकों को एक लंबित कर मामले को बंद करने के लिए 80,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने आयकर निरीक्षकों थोटा पुरुषोत्तम राव और इट्टा उपेंद्र राव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों आयकर भवन, हैदराबाद में तैनात थे.

उन्होंने बताया कि यह आरोप लगाया गया है कि शिकायतकर्ता पर कर से जुड़ा एक मामला लंबित था जिसके लिए दोनों ने रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों को क्रमशः 30,000 और 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, "आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई है, जिसमें कई संदिग्ध दस्तावेज और लगभग 5.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com