विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

CBI ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को किया गिरफ्तार

CBI ने नव ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को सोमवार को दो साल पुराने भ्रष्टचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया.

CBI ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को किया गिरफ्तार
सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 116.39 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अपने कार्यकाल के दौरान निजी कंपनियों को दिया
नई दिल्ली:

CBI ने नव ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को सोमवार को दो साल पुराने भ्रष्टचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 116.39 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अपने कार्यकाल के दौरान निजी कंपनियों को दिया और बदले में नियमित रूप से उनसे रिश्वत ली. उन पर आपराधिक षडयंत्र रचने और आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल करने समेत नियमित रूप से रिश्वत लेने का मामला दर्ज हुआ है. 

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिली जमानत

सीबीआई ने बताया कि मुख्य प्रबंध इंजीनियर पर नोएडा के अन्य अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों के साथ षडयंत्र रचकर 116.39 (लगभग) करोड़ रुपये का ठेका पांच कंपनियों को ठेका नियमों और तय प्रक्रिया का उल्लंघन करके देने का आरोप है. 

Video:शाहबेरी में मकान खरीद कर फंस गए ग्राहक, प्रदर्शन करे रहे लोगों पर पड़ी पुलिस की लाठियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: