विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

कैमरे में कैद : दुकानदार की पिटाई करते 'वीआईपी के बॉडीगार्ड'

मामला 17 सितंबर का है। यूसुफ सराय के केमिस्ट अशोक अपनी दुकान में थे जब एक व्यक्ति कफ सिरप खरीदने आया। ये कफ सिरप उनके पास नहीं था इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने किसी महिला से दुकानदार की बात कराई। दुकानदार का आरोप है कि महिला ने फोन पर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली में दवा नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने एक दवा दुकानदार की ही पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दुकानदार की पिटाई करने वाले एक बड़े नेता के बॉडीगार्ड हैं।

मामला 17 सितंबर का है। यूसुफ सराय के केमिस्ट अशोक अपनी दुकान में थे जब एक व्यक्ति कफ सिरप खरीदने आया। ये कफ सिरप उनके पास नहीं था इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने किसी महिला से दुकानदार की बात कराई।
दुकानदार का आरोप है कि महिला ने फोन पर उसे गाली दी। इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोग आए और दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार के मुताबिक इनमें एक पुलिसवाला भी शामिल था।

ये सारी मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार का कहना है कि जब उसने मामला दर्ज कराने की कोशिश की तो दर्ज नहीं किया गया, जबकि पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने मेडिकल कराने से मना कर दिया था और कई बार कहने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में दुकानदार की पिटाई, दवाई दुकानदार, यूसुफ सराय में कैमिस्ट की पिटाई, वीआईपी के बॉडीगार्ड, Shopowner Beaten In Delhi, Chemist Beaten In Yusuf Sarai, Bodyguard Of VVIP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com