विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

कैमरे में कैद : कश्मीरी युवाओं ने दुर्घटनाग्रस्‍त गाड़ी में फंसे जवान को सुरक्षित बाहर निकाला

कैमरे में कैद : कश्मीरी युवाओं ने दुर्घटनाग्रस्‍त गाड़ी में फंसे जवान को सुरक्षित बाहर निकाला
श्रीनगर: कश्मीरी नौजवानों ने रविवार को शहर के लासजन इलाके के पास श्रीनगर बाइपास रोड पर हुई एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो चुके भारतीय थलसेना के वाहन के भीतर फंसे एक सैनिक को सुरक्षित बाहर निकाला.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थलसेना के वाहन के ड्राइवर ने लासजन इलाके में अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई और सड़क से नीचे उतर गई.

अधिकारी ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर एक सैनिक फंसा हुआ था और उसे बाहर निकालने की अन्य सैनिकों की कोशिश कामयाब नहीं हो रही थी.

उन्होंने बताया, ''तभी कुछ स्थानीय कश्मीरी नौजवान मौके पर पहुंचे और थलसेना के क्षतिग्रस्त वाहन के बगल में एक ट्रक लगाकर घायल सैनिक को बाहर निकालने में कामयाब रहे.'' कुछ राहगीरों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में शूट कर लिया .

घटना का वीडियो 'यू-ट्यूब' और अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है.
यह वाकया ऐसे समय में पेश आया है जब कश्मीर में फैली अशांति में अब तक 84 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में ये नुकसान हुए हैं .

बीते जुलाई महीने में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में रहने वाले लोगों ने कफ्र्यू को धता बताकर 20 से ज्यादा अमरनाथ श्रद्धालुओं की उस वक्त जान बचाई थी, जब उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सेना, कश्‍मीर में सेना, कश्‍मीरी युवाओं ने जवान को बचाया, Indian Army, Army In Kashmir, Army Man Rescued Kashmir