विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2013

पकड़े गए चीनी युवक वापस नहीं भेजे जाएंगे : आईटीबीपी

नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सेक्टर में हाल ही घुस आए तीन चीनी युवकों से पूछताछ में लगी हैं लेकिन एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख अजय चड्ढ़ा ने बुधवार को कहा कि तीनों वापस नहीं भेजे जाएंगे और कानून अपना काम करेगा।

तीनों-सलमो, अब्दुल खालिक और आदिल थोरसोंग 12 जून को हिरासत में लिए गए थे और वे फिलहाल उत्तरी लद्दाख के मार्गो चौक पर सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में हैं। उन्होंने जांचकर्ताओं से कहा था कि वे अपने क्षेत्र में भयंकर गरीबी से जूझ रहे हैं, और वे भारत में घुसकर पैसे कमाने के सपने देख रहे थे।

इन तीनों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है और उन्हें सुलतानच्कू के पास भारतीय सीमा में पकड़ा गया था।

यह साफ नहीं हो सका कि वे कहां से भारत में घुस आए क्योंकि वास्तविक नियंत्रण के निकटस्थ रिहायशी क्षेत्र में कराकोरम के उत्तर में है। प्रशासन इस बात की संभावना पर गौर कर रहा है कि वे राकी नाला, जीवन नाला या दौलत बेग ओल्डी के उत्तर से भारत में घुसे होंगे। दौलत बेग ओल्डी इलाके में ही भारतीय और चीनी सैनिकों का 15 अप्रैल से 5 मई तक आमना-सामना हुआ था।

तीनों यह स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए कि वे कहां से भारत में घुस आए। ऐसी आशंका भी है कि ये तीनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा रहे होंगे जो यहां से इस इलाके में महज 30 किलोमीटर दूर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी युवक, भारतीय सीमा में चीनी युवक, आईटीबीपी, Chinese Youths In Indian Territory, ITBP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com