विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

अमर को 19 सितंबर तक के लिए मिली जमानत

New Delhi: कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तार किए गए अमर सिंह को तीस हजारी कोर्ट ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के आधार पर 19 सितंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें दो-दो लाख रुपये के निजी बॉन्ड भी भरने होंगे। साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अमर सिंह दिल्ली छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे और उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा कराना होगा। अमर सिंह फिलहाल एम्स में भर्ती हैं। अमर अपनी किडनी की बीमारी के चलते एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले बुधवार को एम्स अस्पताल ने अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट तीस हजारी कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट में कहा गया कि अमर सिंह के शरीर में इंफेक्शन है और इसकी वजह से उनका अस्पताल में इलाज जरूरी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर इंफेक्शन फैला तो मल्टिपल ऑर्गन फेलियर होने की आशंका है। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी कोर्ट में अमर सिंह की पैरवी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश फोर वोट, अमर सिंह, जमानत, सुनवाई, तीस हजारी