विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर 'भड़काऊ बयान' देने का मामला दर्ज

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर 'भड़काऊ बयान' देने का मामला दर्ज
चंद्रबाबू नायडू की फाइल तस्वीर
हैदराबाद : हैदराबाद में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी तेलुगू देशम पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ तेलंगाना सरकार के खिलाफ कथित धमकी भरे और भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ई श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद एलबी नगर थाने ने देशद्रोह, षडयंत्र रचने और आईपीसी के तहत अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया।

वकील एम फणींद्र भार्गव ने मजिस्ट्रेटी अदालत से नायडू के कथित बयान की जांच की मांग की थी। खबरों के मुताबिक बयान में कहा गया कि अगर नोट के बदले वोट मामले में नायडू को गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की गई, तो यह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन का अंत होगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा टीडीपी के अन्य नेताओं ने तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जनता का भी अपमान किया तथा आंध्र प्रदेश के लोगों को उकसाया।

अदालत ने पुलिस को जांच का निर्देश दिया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। डीसीपी तफसीर इकबाल ने कहा, हम जांच पूरी होते ही रिपोर्ट जमा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, टीडीपी, चंद्रशेखर राव, Chandrababu Naidu, Telangana, Andhra Pradesh, Telugu Desam Party, Chandrasekhar Rao