यस बैंक में 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाधड़ी को लेकर HDIL प्रवर्तकों-वधावन पर केस दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों--सारंग वधावन और राकेश वधावन, अन्य निदेशकों तथा लेखा परीक्षकों पर मामला दर्ज किया.

यस बैंक में 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाधड़ी को लेकर HDIL प्रवर्तकों-वधावन पर केस दर्ज

HDIL प्रवर्तकों-वधावन पर केस दर्ज - फाइल फोटो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों--सारंग वधावन और राकेश वधावन, अन्य निदेशकों तथा लेखा परीक्षकों पर मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मुम्बई में राकेश वधावन और उनके बेटे के निवास की तलाशी ली.

सुप्रीम कोर्ट ने वधावन भाइयों को जमानत के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई

अधिकारियों के मुताबिक एचडीआईएल के दो कार्यालयों समेत मुम्बई में नौ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली गयी. आरोप है कि यस बैंक ने मैक स्टार को ऋण दिया था जिसमें एचडीआईएल छोटा हिस्सेदार है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सीबीआई से वधावन बंधुओं को हिरासत में लेने का किया अनुरोध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह आरोप भी है कि मैक स्टार को बैंक से जो ऋण मिला वह राशि एचडीआईएल ग्रुप कंपनियों के खाते में अंतरित कर दी गयी ताकि बैंक के उसके ऋण के चुकाया जा सके. सांरग वधावन ने इस लेन-देन में किसी भी गड़बड़ी से कथित रूप से इनकार किया है.