विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2016

विमान में 'त्रिशूल' ले जाने के मामले में राधे मां के खिलाफ FIR दर्ज

विमान में 'त्रिशूल' ले जाने के मामले में राधे मां के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई: मुंबई पुलिस ने पिछले साल औरंगाबाद से मुंबई आने वाले एक विमान में 'त्रिशूल' लेकर यात्रा करने के मामले में राधे मां के खिलाफ मंगलवार को एक एफआईआर दर्ज की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद मुंबई हवाई अड्डा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

आरटीआई कार्यकर्ता असद पटेल ने आरोप लगाया था कि अगस्त 2015 में एक विमान में सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां त्रिशूल लेकर गई थी। असद पटेल ने एक एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, औरंगाबाद, राधे मां, एफआईआर, पुलिस, Radhe Maa, Trishul, Mumbai, FIR, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com