विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

धोखाधड़ी के आरोप में फंसे कर्नाटक के कपड़ा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष एकजुट

धोखाधड़ी के आरोप में फंसे कर्नाटक के कपड़ा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष एकजुट
कर्नाटक के कपड़ा मंत्री बाबूराव चिनचनासुर की फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के कपड़ा मंत्री बाबूराव चिनचनासुर पर उनकी एक पारिवारिक मित्र अंजना शन्तिवीर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले किश्‍तों में 11 करोड़ 88 लाख रुपये कर्जे के तौर पर 2011 में लिए इस वादे के साथ कि 2012 में रकम वापस कर देंगे।

अंजना शन्तिवीर ने बैंक ऑफ़ मैसूर का एक चेक दिखाया जो कि 11 करोड़ 88 लाख का है। अंजना का कहना है कि बार-बार मांगने के बाद मंत्री बाबूराव चिनचनासुर ने ये चेक उन्हें दिया कर्ज़ की अदायगी के तौर पर। लेकिन ये चेक बाउंस हो गया।

ऐसे में अंजना ने बेंगलुरु की एक निचली अदालत में चिनचनासुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। अंजना का दावा है की मुकदमा दर्ज करवाने के बाद उसे जान से मारने की धमकी इस हिदायत के साथ दी जा रही है कि वो मामला वापस ले ले।

वहीं कपड़ा मंत्री बाबूराव चिनचनासुर मीडिया से नज़रें चुराते फिर रहे हैं। लेकिन सोमवार को जब हमने विधानसभा की लिफ्ट में उन्हें देखा और उनका पक्ष जानना चाहा तो पहले वो काफी देर तक टाल मटोल करते रहे लेकिन बाद में सिर्फ इतना ही कहा कि मामला फ़र्ज़ी है और अदालत में है इसलिए वो कुछ नहीं कहना चाहते।

वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी और जेडीएस यानी दोनों विपक्षी दल उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाना चाहते हैं लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। विपक्ष चाहता है कि मंत्री बाबूराव चिनचनासुर अपने पद से इस्तीफा दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक के कपड़ा मंत्री, बाबूराव चिनचनासुर, चेक बाउंस का मामला, अंजना शन्तिवीर, Karnataka Textile Minister, Case Against Karnataka Textile Minister, Baburao Chinchanasur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com