विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

एफडीआई विरोध का सामना करने में सक्षम : कांग्रेस

एफडीआई विरोध का सामना करने में सक्षम : कांग्रेस
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने बुधवार को कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर सरकार समय पर आने पर बाधाओं को पार कर लेगी। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवम्बर से शुरू होने को है।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, "जब समय आ जाएगा तो हम बाधाओं को पार कर लेंगे।" विरोधी पार्टियों ने इस मुद्दे पर विरोध करने की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा, "संसद का सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है। संसद में विभिन्न पार्टियों के नेताओं की मुलाकात होनी बाकी है। लेकिन जब चुनौती सामने आ जाएगी, तो हम उसका मुकाबला कर लेंगे।"

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी संसद में किसी भी बहस से नहीं डरती है। सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, "हम संसद में किसी भी बहस से नहीं डरते हैं।"

उन्होंने कहा कि पार्टी ने एफडीआई का मुद्दा लोकहित में चुना है और इस विषय पर हर गलतफहमी को दूर करना चाहती है। उन्होंने कहा, "लेकिन हम कार्रवाई में बाधा और छुपे हुए इरादों के साथ बहस नहीं करना चाहते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
FDI In Retail, रिटेल में एफडीआई, Parliament Session, Manish Tiwari, Congress, मनीष तिवारी, कांग्रेस, संसद सत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com