उत्तर प्रदेश सरकार और निजी चीनी मिल मालिकों के बीच चीनी मिलें चलाने पर समझौता हो गया है। यूपी के चीफ सेक्रेटरी जावेद उस्मानी ने बताया कि चीनी मिल मालिक सरकार की ओर से तयशुदा गन्ने का दाम 280 रु प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन वे अभी किसानों को 260 रु क्विंटल का ही दाम देंगे।
मिल मालिकों ने वादा किया है 20 रु. क्विंटल के हिसाब से किसानों का बचा हुआ पैसा वह उन्हें पेराई सीजन खत्म होने से पहले अदा कर देंगे हालांकि चीनी मिल मालिकों ने गन्ना किसानों का 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का पुराना भुगतान अभी नहीं किया है।
समझौते में यह भी तय हुआ है कि इसके बदले सरकार चीनी मिल मालिकों को टैक्स और कमीशन की मद में करीब 880 करोड़ की राहत देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं