विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

अहमदाबाद में गुस्साए ऊंट ने की एक व्यक्ति की हत्या

अहमदाबाद में गुस्साए ऊंट ने की एक व्यक्ति की हत्या
अहमदाबाद:

अहमदाबाद में बीती रात एक ऊंट ने कहर बरपाया। गुस्साए ऊंट ने शहर के बापू नगर इलाके में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे इस बुरी तरह काट खाया की उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक और शख्स को ऊंट ने काटकर घायल कर दिया।

आम तौर पर ऊंट को एक शांत जानवर माना जाता है, लेकिन उसके द्वारा एक व्यक्ति की हत्या से शहर में काफी चर्चा है।

पुलिस ने ऊंट के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है की यह समय ऊंट के प्रजनन का समय होता है और इसीलिए शायद ऊंट उत्तेजित रहा होगा। उस व्यक्ति के थोड़ा सा परेशान करने पर गुस्सा कर उस पर हमला कर दिया होगा।

फिलहाल ऊंट को शहर से बहार भेज दिया गया है। अब पशु चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच के बाद ही उसे दोबारा उसके मालिक को सौंपा जाएगा और तभी उसे शहर में लाने की भी अनुमति दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद, गुजरात, ऊंट, बापू नगर, Ahmedabad, Gujarat, Camel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com