विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2018

BJP अध्यक्ष अमित शाह की 'रथ यात्रा' को कलकत्ता हाईकोर्ट से नहीं मिली अनुमति

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 'रथयात्रा' (Amit Shah Rath Yatra) को कलकत्ता हाईकोर्ट से अनुमति नहीं मिली. मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी. 

BJP अध्यक्ष अमित शाह की 'रथ यात्रा' को कलकत्ता हाईकोर्ट से नहीं मिली अनुमति
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा को कोलकाता हाईकोर्ट से नहीं मिली अनुमति.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 'रथ यात्रा' (Amit Shah Rath Yatra) को कलकत्ता हाईकोर्ट से अनुमति नहीं मिली. मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश को खंडपीठ में चुनौती देगी. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की, कूचबिहार से प्रस्तावित 'रथ यात्रा' को अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. राज्य सरकार के महाधिवक्ता (एजी) ने गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट को यह जानकारी दी. किशोर दत्ता ने अदालत को बताया था कि कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार से भाजपा अध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है. 
 
उधर, पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्‍यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पार्टी की रथ यात्रा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा, 'हम शुक्रवार को डिविजन बेंच में जा रहे हैं. हम न्‍याय मांगेंगे कि भारतीय संविधान के तहत किसी भी लोकतांत्रिक आंदोलन की अनुमति है.'

यह भी पढ़ें: बंगाल में भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा - ‘रथ यात्रा' रोकने वाले कुचले जाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का राज्य में पार्टी की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' आयोजित करने का कार्यक्रम है जिसमें तीन 'रथ यात्राएं' शामिल हैं. राज्य सरकार ने कहा है कि इस यात्रा से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. दत्ता ने कहा कि जिला में सांप्रदायिक मुद्दों का एक इतिहास रहा है और वहां से ऐसी सूचना है कि सांप्रदायिकता को उकसाने वाले कुछ लोग और उपद्रवी तत्व वहां सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा पर बोले अमित शाह- जांच होने दीजिए, SIT दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा अनुमति देने से इंकार करने संबंधी पत्र में उल्लेख किया गया है कि भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लोग कूचबिहार आएंगे. पत्र में जोर दिया गया है कि इससे जिले की सांप्रदायिक संवेदनशीलता प्रभावित हो सकती है. जमीनी स्थिति को देखते हुये अनुमति देने से इंकार करने को एक प्रशासनिक निर्णय बताते हुये एजी ने कहा कि इसके संवेदनशील प्रकृति के कारण आंशका का ब्यौरा खुले अदालत में नहीं बताया जा सकता. एजी ने कहा था कि अगर निर्देश दिया जाता है तो वह एक सीलबंद लिफाफे में अदालत को यह सौंप सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम में आरएसएस का मंदिर राग, एक और रथयात्रा का ऐलान

भाजपा ने न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती की पीठ को बताया कि वह शांतिपूर्ण यात्रा करेगी. भाजपा अपनी तीन रैलियों के लिए राज्य सरकार को अनुमति देने की मांग को लेकर अदालत पहुंची थी. इस पर न्यायाधीश ने पूछा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जवाब में भाजपा के वकील अनिंद्य मित्रा ने कहा कि पार्टी एक शांतिपूर्ण रैली आयोजित करेगी, लेकिन कानून और व्यवस्था को बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. मित्रा ने कहा कि संविधान राजनीति कार्यक्रम आयोजित करने के अधिकार की गारंटी देती है. उन्होंने कहा कि अप्रिय स्थिति की धारणा के आधार पर इंकार नहीं किया जा सकता है. न्यायाधीश ने पूछा कि क्या वह इसे स्थगित करने के लिये तैयार हैं. इस पर भाजपा के वकील ने नाकारात्मक जवाब दिया और कहा कि इसकी तैयारी लंबे समय से जारी है और अनुमति के लिए अक्टूबर में ही प्रशासन से संपर्क किया था.

VIDEO: क्या रामजी करेंगे बेड़ा पार?


उन्होंने कहा कि लंबे समय तक आवेदन रखने के बाद उन्होंने अब अनुमति देने से इंकार कर दिया है. अनुमति से इंकार का विरोध करने वाले भाजपा के पूरक हलफनामे का भी महाधिवक्ता ने विरोध किया और कहा कि या तो एक नई याचिका दायर की जा सकती है या इसी याचिका में संशोधन किया जा सकता है. भाजपा का 7 दिसंबर से उत्तर में कूचबिहार से अभियान शुरू करने का कार्यक्रम है. इसके बाद 9 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिला और 14 दिसंबर को बीरभूमि जिले में तारापीठ मंदिर से भाजपा का रथ यात्रा शुरू करने का कार्यक्रम है.

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
9 ओबीसी, 13 एसटी, 13 जाट : जानिए BJP ने टिकट बंटवारे में समीकरण साधते हुए कितने मंत्री-MLA किए रिपीट
BJP अध्यक्ष अमित शाह की 'रथ यात्रा' को कलकत्ता हाईकोर्ट से नहीं मिली अनुमति
"शिवाजी की मूर्ति का ढहना महाराष्ट्र का अपमान": उद्धव ठाकरे
Next Article
"शिवाजी की मूर्ति का ढहना महाराष्ट्र का अपमान": उद्धव ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com