विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

कैबिनेट फेरबदल : मोदी मंत्रिमंडल में 10 से ज्यादा नए चेहरों को मिल सकती है जगह : सूत्र

उमा भारती मंत्रिमंडल में बनीं रहेंगी, लेकिन उनका विभाग बदल दिया जाएगा. वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को हटाने की खबर बेबुनियाद है.

कैबिनेट फेरबदल : मोदी मंत्रिमंडल में 10 से ज्यादा नए चेहरों को मिल सकती है जगह : सूत्र
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन साल में तीसरी बार मोदी कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है
उमा भारती मंत्रिमंडल में बनीं रहेंगी, उनका विभाग बदला जाएगा: सूत्र
सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय की जगह दूसरा विभाग दिया जा सकता है
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में रविवार सुबह 10:30 बजे बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. पहले शपथ ग्रहण समारोह का समय सुबह 10 बजे तय किया गया था. छह मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. कुछ मंत्रालय जो अहम हैं और जिनके फुलटाइम मंत्री नहीं हैं, वे मंत्रालय किसको मिलेंगे इस पर सबकी नज़र रहेगी. ये मंत्रालय हैं - रक्षा, पर्यावरण, सूचना-प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय. तीन साल में तीसरी बार मोदी कैबिनेट में फेरबदल हो रहा है. आने वाले वक्त में गुजरात, हिमाचल, मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, साथ ही लोकसभा चुनाव में भी दो साल से कम का वक्त बचा है, ऐसे में इस कैबिनेट फेरबदल और पीएम की नई टीम पर सबकी निगाहें हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्री हैं- राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फगन सिंह कुलस्ते, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडे, बंडारू दत्तात्रेय. रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दूसरा विभाग दिया जा सकता है. गौरतलब है कि रेल हादसों को लेकर सुरेश प्रभु ने पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश भी की थी. उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर को रेल मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं. जावड़ेकर अभी मानव संसाधन विकास मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नई कैबिनेट ही तय करेगी 2019 का रास्ता, सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. उमा भारती मंत्रिमंडल में बनीं रहेंगी, लेकिन उनका विभाग बदल दिया जाएगा. वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को हटाने की खबर बेबुनियाद है और वह मंत्री बनी रहेंगी. एक ख़बर जो नितिन गडकरी को रेल मंत्री बनाए जाने की आ रही थी, उसमें भी दम नहीं है. यानी वह रेल मंत्री नहीं बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी, गडकरी के मौजूदा मंत्रालय यानी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में उनके कामकाज से खुश हैं.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट फेरबदल पर उद्धव ने कहा, BJP से हमारी कोई बातचीत नहीं, हम सत्ता के भूखे नहीं

VIDEO: मोदी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के मंत्रालयों को बदला जा सकता है. सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय की जगह दूसरा विभाग दिया जा सकता है.

शिवसेना और टीडीपी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, जबकि एआईएडीएमके के मंत्री नहीं बनेंगे. हेमंत बिस्वा शर्मा अभी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे और वह असम में ही मंत्री बने रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com