
राजेन गोहेन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेप के आरोपों पर बोले केंद्रीय मंत्री गोहेन
‘जब चुनाव लड़ने जाता हूं तो मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जाता है’
एक महिला ने उनपर रेप का आरोप लगाया है
यह भी पढ़ें: असम में केन्द्रीय मंत्री गोहेन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज, मंत्री ने ब्लैकमेल की शिकायत दी
गोहेन शायद 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे. वह नौगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. विशेष ड्यूटी पर उनके अधिकारी संजीव गोस्वामी ने शुक्रवार को कहा था कि मंत्री ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ब्लैकमेल करने की भी शिकायत दर्ज की है. उन्होंने दावा किया था कि मंत्री के खिलाफ मामले को वापस ले लिया गया है.
VIDEO: मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम रेप केस में तेजस्वी ने साधा निशाना, CBI टीम पहुंची जांच के लिए
मामले को वापस लिये जाने के बारे में नौगांव पुलिस थाने के प्रभारी अनंत दास से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला ने अदालत में मामला वापस लेने की अपील की थी लेकिन ‘‘मामला अभी बरकरार है...हम अपनी जांच करेंगे.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं