विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

कैबिनेट विस्तार के बाद पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को ट्वीट करके दी बधाई, चीन के लिए रवाना हुए

इसके बाद पीएम मोदी चीन में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हो गए.

कैबिनेट विस्तार के बाद पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को ट्वीट करके दी बधाई, चीन के लिए रवाना हुए
कैबिनेट विस्तार के बाद पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को ट्वीट करके दी बधाई..
नई दिल्ली: मोदी सरकार के कैबिनेट का तीन साल में आज तीसरा विस्तार पूरा हुआ. जहां 9 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया वहीं 4 मंत्री ऐसे भी रहे जिन्हें बाकायदा प्रमोशन दिया गया. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ. कार्यक्रम पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके सबको बधाई भी दी. इसके बाद पीएम मोदी चीन में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हो गए.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- नए मंत्रियों के अनुभव और बुद्धि से मंत्रिपरिषद को बहुमूल्य योगदान मिलेगा.
  
मोदी मं‍त्रिमंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. बताया जा रहा है कि यह सारी तैयारी 'मिशन 2019' को ध्‍यान में रखकर किया गया है. इससे पहले पार्टी अध्‍यक्ष ने 'मिशन 350+' को लेकर सांसदों के साथ बैठक की थी.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और बदलाव के साथ ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इन यादों को सहेज कर रखूंगा. रेलमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल हादसो से भरा रहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com