संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में भाषा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को भी राज्यसभा में कुछ सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
विपक्षी दलों के सदस्यों ने यूपीएससी परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषाओं के छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। लेकिन सभापति हामिद अंसारी ने यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया कि बिना नोटिस के वह इसकी अनुमति नहीं देंगे।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सदस्य सभापति के आसन के समक्ष खड़े होकर नारेबाजी करने लगे, जिससे नाराज सभापति ने पहले कुछ देर के लिए और फिर दोपहर तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
सरकार ने सोमवार को सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूट टेस्ट (सीसैट) से अंग्रेजी बोध हटाने की बात कहकर विवाद को समाप्त करने की कोशिश की थी।
गैर हिंदी भाषा राज्यों के कई सदस्यों ने सोमवार को कहा था कि क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति भेदभाव हो रहा है और छात्रों को सभी राष्ट्रीय भाषाओं में यूपीएससी परीक्षा के उत्तर लिखने की आजादी होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं