Bypoll Election Results 2019: छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था. अभी तक मिले नतीजों के मुताबिक केरल की पाला विधानसभा सीट लेफ्ट गठबंधन और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, केरल के पाला और त्रिपुरा के बधरघाट में उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 13 उम्मीदवार उतरे हैं. यहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव की जरूरत पड़ी.
Here are the LIVE Updates on By Election Results 2019
भाजपा उम्मीदवार मिमी मजूमदार ने त्रिपुरा में बधरघाट (अजा) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार बुल्टी बिस्वास को 5276 मतों के अंतर से हराया. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. कांग्रेस उम्मीदवार रतन चंद्र दास तीसरे स्थान पर रहे लेकिन पिछले साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में उन्हें 18 गुणा अधिक वोट मिले. अप्रैल में भाजपा विधायक दिलीप सरकार के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. उपचुनाव 23 सितंबर को हुआ था.
Trends of the #Hamirpur assembly bypoll results indicate that Bharatiya Janata Party (BJP) candidate is leading by 7999 votes.
- ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस(वोट-37660) आगे, बीजेपी (वोट-28907) दूसरे नंबर पर
- त्रिपुरा के भद्रघाट से बीजेपी आगे (वोट-16848) आगे, सीपीएम (वोट-12045) दूसरे नंबर पर
- केरल के पाला से एनसीपीए-एलडीएफ गठबंधन (वोट-54125) आगे, कांग्रेस-यूडीएफ (वोट-51188) गठबंधन दूसरे नंबर पर
- उत्तर प्रदेश के हमीपुर से बीजेपी(वोट-49132) आगे, सपा (वोट-39375) दूसरे नंबर पर
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस(वोट-21724) आगे, बीजेपी (वोट-14797) दूसरे नंबर पर
- त्रिपुरा के भद्रघाट से बीजेपी आगे (वोट-16848) आगे, सीपीएम (वोट-12045) दूसरे नंबर पर
- केरल के पाला से एनसीपीए-एलडीएफ गठबंधन (वोट-34591) आगे, कांग्रेस-यूडीएफ (वोट-30873) गठबंधन दूसरे नंबर पर
- उत्तर प्रदेश के हमीपुर से बीजेपी(वोट-21597) आगे, सपा (वोट-16888) दूसरे नंबर पर
- छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस आगे
- त्रिपुरा की भद्रघाट से बीजेपी आगे
- केरल के पाला से एनसीपी आगे
- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी आगे
- छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस आगे
- त्रिपुरा की भद्रघाट से बीजेपी आगे
- केरल के पाला से एनसीपी आगे
- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी आगे