विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के बाद अब चेन्नई को मिली मेट्रो की सौगात

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के बाद अब चेन्नई को मिली मेट्रो की सौगात
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चेन्नई मेट्रो का उद्घाटन किया। 10 किलोमीटर की पहली लाइन का काफी समय से शहर के लोगों को इंतजार था।

इसी के साथ ही दक्षिण के इस महानगर के लोगों को एक नई सुविधा मिल गई है। अब चेन्नई के लोग भी अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेनों में सफर का लुत्फ ले पाएंगे। मुख्‍यमंत्री जयललिता व‍ीडिया कॉन्‍फ्रेंस के जरिए शहर के कोयम्‍बेंदु से अलंदुर के बीच बने 10 किमी लंबे मेट्रो रेल ट्रेक का उद्घाटन करके शहरवासियों को यह तोहफा दिया।

पहले रविवार को यह लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन उपचुनाव के चलते इस कार्यक्रम को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था। मेट्रो नेटवर्क के साथ जुड़ते ही चेन्‍नई भी दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर की तरह मेट्रो सेवा वाले शहरों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है।

कोयम्‍बेंदु से अलंदुर के बीच 10 किमी की दूरी में 7 स्टेशन बनाए गए हैं और सिर्फ 18 मिनट में यह पूरी दूरी तय होगी। फिलहाल चेन्नई मेट्रो की प्रत्येक ट्रेन में 4 कोच लगाए गए हैं और इसकी क्षमता 1276 सवारियों की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, मुख्यमंत्री, जे. जयललिता, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, चेन्नई मेट्रो, Jayalalithaa, Video Conference, Chennai Metro, Tamil Nadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com