विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

8 राज्यों में 27 सीटों पर उपचुनाव 12 जून को

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि आठ राज्यों में 27 सीटों पर उपचुनाव 12 जून को होगा।

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि मतगणना 15 जून को होगा।

बयान के अनुसार, एक संसदीय क्षेत्र तथा विभिन्न राज्यों में रिक्त हुई विधानसभा सीट के लिए मतदान कराया जाएगा।

जिन आठ राज्यों में उपचुनाव होगा, वे हैं उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश।

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तथा 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान साथ-साथ कराया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग होगा। उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी मानी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
By-election In 8 States, उपचुनाव