विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

नेपाल में बस हादसे में 17 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत

काठमांडो: नेपाल में एक बस दुर्घटना में बुधवार को 17 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर बस की दिशा बदल गई थी और यह करीब 150 मीटर दूर तक पलटी मारती हुई नदी में जा गिरी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राहत कार्य में शामिल पुलिस अधिकारी बसु खारेल ने बताया, घटना में मारे गए भारतीय नागरिक हैं और इनमें से अधिकांश गोरखपुर निवासी हैं।

यह दुर्घटना सुबह करीब 6.40 बजे हुई, जब कई भारतीय तीर्थ यात्रियों से सवार बस पृथ्वी हाइवे पर फिसल गई और धाडिंग जिले में जयाप्रे नदी में डूब गई।  खारेल ने बताया कि राहत कार्यों में कई दल लगे हुए हैं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, हम मृतकों के नाम और उनका पता जानने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, सभी भारतीय नागरिक पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में बस हादसा, बस हादसा, Nepal, Bus Accident In Nepal, Bus Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com