
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोई हर मुठभेड़ के बारे में कैसे जान सकता है?
सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला
घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं
कोई हर मुठभेड़ के बारे में कैसे जान सकता है?
महबूबा ने सवाल किया, 'कोई हर मुठभेड़ के बारे में कैसे जान सकता है?' उन्होंने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, जैसा कि मैंने पुलिस और थलसेना से सुना, कि उन्हें सिर्फ इतना पता था कि घर के भीतर तीन आतंकवादी मौजूद हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि वे कौन हैं।' मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि यदि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में स्थित मकान के भीतर बुरहान की मौजूदगी के बारे में पता होता, तो हालात को ऐसा होने से रोकना संभव होता 'जैसे हालात आज हो गए हैं।'
सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यदि उन्हें पता होता, तो हमारे सामने ऐसी स्थिति नहीं होती.. जब राज्य में कुल मिलाकर हालात बेहतर हो रहे थे।' महबूबा ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां कह रही हैं कि उन्हें नहीं पता था कि बुरहान वहां मौजूद था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला, जैसा कि उस वक्त मिला था जब 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दी गई थी।
घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं
महबूबा ने कहा, 'जब अफजल गुरू को फांसी दी गई, तो उमर (तत्कालीन मुख्यमंत्री) जानते थे, इसलिए उन्होंने पहले ही सारे इंतजाम कर रखे थे। हमें तो कुछ पता ही नहीं था और हमें अचानक पता चला। लेकिन इसके बाद भी हमने कर्फ्यू लगाने की कोशिश की ताकि बच्चे बाहर न आएं।' सुरक्षा बलों के साथ आठ जुलाई को हुई मुठभेड़ में बुरहान की मौत के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं। करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों सहित 5,500 लोग जख्मी भी हुए हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुरहान वानी, सुरक्षा बल, मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर, Burhan Vani, Security Forces, Chief Minister, Mahbooba Mufti, Jammu And Kashmir, Mehbooba Mufti