बर्धवान विस्फोट स्थल का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख शरद कुमार द्वारा दौरा करने के दो दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। बर्धमान में 2 अक्टूबर को हुए बम धमाके की जांच के तार आंतक से जुड़ते दिख रहे हैं। इस धमाके में दो संदिग्धों की मौत हो गई थी।
विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद डोभाल कोलकाता में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आतंकवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता से ममता को अवगत कराएंगे। डोभाल यह संदेश भी दे सकते हैं कि इस मामले पर राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये से केंद्र सरकार बेहद नाराज है।
राज्य सरकार के लचर रवैये की वजह से ही घटना की जांच एनआईए को सौंपा गया था। अजीत डोभाल राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव के साथ भी बैठक करेंगे।
बर्धवान बम धमाकों के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे, जिसे बांग्लादेश भेजा जाना था। एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार लोग बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के सदस्य हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं