
हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोकशी मामले में अब तक चार की गिरफ्तारी
पुलिस के काम पर उठे कई सवाल
गिरफ्तार दो लोगों के नाम एफआईआर में ही नहीं
गोकशी के मामले में बुधवार सुबह पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. सरफुद्दीन का नाम एफआईआर में था, जो गारमेंट का काम करते हैं. सरफुद्दीन के परिवार का दावा है कि जिस दिन गांव में गोवंश के अवशेष मिले थे, उस दिन वह वहां से 40 किलोमीटर दूर इज्तिमा में थे.

उनके भाई मोहम्मद हुसैन का कहना है, 'वह उस दिन इज्तिमा में थे और उनकी पार्किंग में ड्यूटी लगी हुई थी. मेरे पास सबूत हैं कि वह उस दिन वहां नहीं था. उसकी जीपीएस लोकेशन ट्रैक की जा सकती है और यह जांचा जा सकता है कि वह महाव में उस दिन थे या नहीं.'
बुलंदशहर हिंसा पर NDTV की पड़ताल: क्या है गोकशी की FIR की हकीकत, 7 में से 6 नाम निकले बोगस
क्या सुलझेगी इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या की गुत्थी? 10 प्वाइंट में जानें बुलंदशहर मामले में अब तक क्या हुआ
उसके भाई ने साथ ही कहा कि योगेश और उसके पुराने संबंधों की वजह से उसका नाम आया है. हुसैन ने कहा, 'जैसे वह(योगेश) हिंदूवादी है. हम भी मुस्लिमवादी हैं. हम हमारे अधिकारों के लिए लड़ेंगे.'
पुलिस ने एफआईआर में दर्ज साजिद अली नाम के दूसरे युवक को भी गिरफ्तार किया है. साजिद गांव में नहीं रहता, उसके चाचा शब्बीर जो चाय का काम करते हैं ने बताया, 'साजिद 12 साल पहले फरीदाबाद चला गया था.' उसने बताया कि साजिद कई सालों से फरीदाबाद में सिगरेट बेच रहा है और वह इज्तिमा में आया था, लेकिन गांव नहीं आया. आखिर बार वह हमारे पास तीन महीने पहले आया था, जब मेरी मां का निधन हुआ था. सरफुद्दीन और साजिद दोनों ने मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

बुलंदशहर हिंसा: जीतू को STF के हवाले करने के लिए ऐसे राजी हुए सैन्य अधिकारी, दिखाए गए 100 से ज्यादा वीडियो और कॉल डिटेल
पुलिस ने दो ऐसे लोगों को भी गिरगफ्तार किया है, जिनका नाम एफआईआर में नहीं है. इनमें 24 साल के आसिफ जो घड़ियां ठीक करता है, वहीं मजदूरी करने वाले बन्ने खान शामिल है. परिवार ने बताया साजिद शादी के बाद अपने गांव से चार साल पहले मुंबई शिफ्ट हो गया था. उसका गांव घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर स्थित है. उसकी सास ने बताया, 'इज्तिमा में शामिल होने के बाद वह घर आया था, तभी पुलिस वहां पहुंची और उसने उसे उठाया और अपने साथ ले गई. वे उसका नाम तक नहीं जानते थे, किसी और ने बताया कि वह आसिफ है.'
बुलंदशहर हिंसा: जीतू को STF के हवाले करने के लिए ऐसे राजी हुए सैन्य अधिकारी, दिखाए गए 100 से ज्यादा वीडियो और कॉल डिटेल
बन्ने खान घटनास्थल से 65 किलोमीटर दूर रहते हैं. मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर किया गया. उसके एक रिश्तेदार अफसर ने बताया, 'उसने प्रधान के घर पर काम खत्म किया जब पुलिस आई तो सो रहा था.' उसके सात बच्चे हैं और परिवार में अकेले कमाने वाला है.
पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि सरफुद्दीन और साजिद को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनका नाम एफआईआर में था. लेकिन वे बन्ने खान और आसिफ खान की गिरफ्तारी पर किए गए कोई भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए.
योगी सरकार के मंत्री बोले- बुलंदशहर हिंसा BJP की साजिश, 2019 में वोट बैंक के चक्कर में करवा रही
बुलंदशहर में कहां से आए गोवंश के अवशेष? रहस्य अब भी बरकरार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं