विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

चेन्नई में 11-मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से 10 की मौत, 25 के फंसे होने की आशंका

चेन्नई में 11-मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से 10 की मौत, 25 के फंसे होने की आशंका
चेन्नई:

चेन्नई से 20 किलोमीटर दूर मोउली वक्कम में शनिवार को 11-मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। अब भी इमारत के मलबे में करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री जयललिता ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है।

राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है। बचाव दल ने अब तक यहां से 27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।

मुख्यमंत्री जयललिता ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से राहत के लिए उपकरण देने को कहा गया। चेन्नई के पुलिस कमिश्नर एस जॉर्ज का कहना है कि कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई इमारत हादसा, चेन्नई में बिल्डिंग गिरी, इमारत ढही, जयललिता, Building Collapse, Chennai Building Collapse, Jayalalithaa