विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बिना ही खत्म हो सकता है बजट सत्र

अगले तीन दिनों के लिए बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी नहीं किया गया है. सत्र के दौरान हर मंगलवार होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी आज नहीं हो रही है. 

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बिना ही खत्म हो सकता है बजट सत्र
लोकसभा में हंगामा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में हंगामा बदस्तूर जारी है. अब कहा जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बिना ही बजट सत्र खत्म हो सकता है. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुक्रवार को समाप्त हो रहा है. अगले तीन दिनों के लिए बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी नहीं किया गया है. सत्र के दौरान हर मंगलवार होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी आज नहीं हो रही है. 

बता दें कि 2013-14 में भी अविश्वास प्रस्ताव के साथ ऐसा ही हुआ था. सदन में हंगामा खत्म होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे थे और ऐसा ही हुआ.

बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में सोमवार को लगातार 18वें दिन भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही अन्नाद्रमुक के सदस्य पिछले दिनों की तरह हाथों में तख्तियां लेकर आसन के समीप आकर कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.

अन्नाद्रमुक सांसद जोरदार तरीके से ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘वी डिमांड कावेरी बोर्ड’ के नारे लगा रहे थे. लोकसभाध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन हंगामा जारी रहा.

उधर तेलुगूदेशम पार्टी के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध दर्ज करा रहे थे जो बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे हैं. वे हमेशा की तरह पीली पट्टिका डाले हुए थे और आज काली पट्टी भी पहने हुए थे.


इस बीच कांग्रेस के कुछ सदस्यों को अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ कहते देखा गया. हंगामे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी. नारेबाजी थमते नहीं देख लोकसभाध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन से पहले ही नेताओं के बगावती हुए तेवर, भारती ने दिया बड़ा बयान
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बिना ही खत्म हो सकता है बजट सत्र
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Next Article
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com