Budget Session 2020 LIVE: संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है

Budget Session 2020: बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद एक अंतराल के बाद इसका दूसरा हिस्सा 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा.

Budget Session 2020 LIVE: संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है

Budget Session 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Budget 2020: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को ऐतिहासिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से लोकतंत्र कमजोर होता है. राष्ट्रपति ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संसद ने नयी सरकार के गठन के बाद पहले सात महीनों में कई ऐतिहासिक कानून पारित कर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस दशक को भारत का दशक बनाने के लिए मजबूत कदम उठा रही है. सीएए सहित विभिन्न मुद्दों पर देश में चल रहे प्रदर्शनों की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से लोकतंत्र कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि देश के लोग खुश हैं कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को सात दशक बाद देश के बाकी हिस्सों के बराबर अधिकार मिले. कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून को ऐतिहासिक करार देते हुए इसकी सराहना की. हालांकि, इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करते हुए इसका कड़ा विरोध किया. इस अवसर पर सदन में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्य केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, विभिन्न विपक्षी नेता तथा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसद मौजूद थे. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद एक अंतराल के बाद इसका दूसरा हिस्सा 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा. आज ही आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा. एक फरवरी को 2020-21 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश किया जायेगा.

Parliament Budget Session 2020 Live Update :

Jan 31, 2020 12:09 (IST)
इसी दशक में दुनिया को न्यू इंडिया का समावेशी, समृद्ध, समर्थ और सशक्त स्वरूप दिखाई देगा. इसलिए, इस सदन के प्रत्येक सदस्य का तथा हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करें और अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:09 (IST)
"Neighbourhood First" की नीति हमारी प्राथमिकता है. अपने पड़ोसियों के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं. यही कारण है कि अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान भारत को दिया है. आसियान और अफ्रीकी देशों के साथ अपने सहयोग को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:08 (IST)
मेरी सरकार ने आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी हुई है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:07 (IST)
सरकार द्वारा अंतरिक्ष में भी सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. A-Sat के सफल परीक्षण से भारत अंतरिक्ष में विशेष मारक क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:07 (IST)
बदलते समय में, देश की रक्षा से जुड़ी नई और जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए मेरी सरकार, सेनाओं को और भी सशक्त, प्रभावशाली और आधुनिक बना रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ- CDS की नियुक्ति और Department of Military Affairs का गठन इसी दिशा में उठाया गया कदम है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:06 (IST)
मेरी सरकार द्वारा चंद्रयान-3 को स्वीकृति दी जा चुकी है. ISRO द्वारा मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम- गगनयान तथा आदित्य-एक मिशन पर भी तेजी से कार्य हो रहा है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:06 (IST)
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का लक्ष्य, सदैव मानवता की सेवा रहा है. देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम के कारण चंद्रयान-2 ने देश के युवाओं में टेक्नोलॉजी के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:05 (IST)
मुझे संतोष है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन के सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. इस मिशन के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है और 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:05 (IST)
देशवासियों के प्रयास से भारत में पिछले चार साल में पेड़ और वन के क्षेत्र में 13 हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. इसी तरह बाघों की संख्या जो 2014 में 2,226 थी वह जुलाई, 2019 में बढ़कर 2,967 हो चुकी है. देश में बाघों की बढ़ती संख्या संतोष का विषय है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:02 (IST)
Budget 2020 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तथा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली और NCR के निवासियों को बहुत सुविधा हुई है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:02 (IST)
Budget 2020 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण
क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत विश्व में प्रभावी भूमिका निभा रहा है. सरकार के प्रयासों से अब देश में एलपीजी कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गया है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:01 (IST)
शहरों में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से काम चल रहा है. मेट्रो सुविधा का विस्तार देश के 18 शहरों में हो चुका है. अभी तक 670 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो चुकी हैं और 930 किलोमीटर मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 12:00 (IST)
देश में 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, ये गरीब से लेकर मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षा रहती है. लोगों की इस अपेक्षा को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किए जाएंगे: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:59 (IST)
Budget 2020: राष्ट्रपति का अभिभाषण
मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें. स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का उपयोग करने पर आप अपने क्षेत्र के लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद करेंगे: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:57 (IST)
Budget 2020: राष्ट्रपति का अभिभाषण
सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस के रूप में पूरी तरह से भारत में बन रही आधुनिक रेलगाड़ियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:56 (IST)
2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:56 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Insolvency and Bankruptcy Code की वजह से बैंकों और अन्य संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए वापस भी आए हैं. कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती और लेबर कोड से जुड़े कानून के बनने से भारत में कारोबार और आसान होगा: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:55 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:54 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:53 (IST)
वन नेशन, वन टैक्स यानि जीएसटी ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है. जब GST नहीं था तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे. अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ है: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:48 (IST)
मुझे आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देश के इतिहास में पहली बार उच्च शिक्षा में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले ज्यादा संख्या में दाखिला लिया है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:40 (IST)
मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:40 (IST)
Jan 31, 2020 11:40 (IST)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसतन प्रतिवर्ष साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा किसान बहुत कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा रहे हैं. इस योजना के तहत बीते तीन वर्षों में किसानों को लगभग 57 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है - राष्ट्रपति कोविन्द
Jan 31, 2020 11:25 (IST)
आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होती है. देश के गांवों में, हर घर तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल पहुंचे, इसके लिए मेरी सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है - राष्ट्रपति कोविन्द
Jan 31, 2020 11:25 (IST)
देश के 112 जिलों को Aspirational District - आकांक्षी जिले का दर्जा देकर इनमें गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है - राष्ट्रपति कोविन्द
Jan 31, 2020 11:25 (IST)
देश के 112 जिलों को Aspirational District - आकांक्षी जिले का दर्जा देकर इनमें गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है - राष्ट्रपति कोविन्द
Jan 31, 2020 11:24 (IST)
सरकार के प्रयासों की वजह से वर्ष 2022 तक सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड की राजधानियां रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी - राष्ट्रपति कोविन्द
Jan 31, 2020 11:20 (IST)
विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमज़ोर करती है : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:20 (IST)
देश के 112 जिलों में आकांक्षी योजना (Aspirational Scheme) शुरू की गई : संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण
Jan 31, 2020 11:20 (IST)
संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से अनुच्छेद 35ए तथा अनुच्छेद 370 को हटाया जाना न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि इसने जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के समान विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है..."
Jan 31, 2020 11:18 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण:   40 लाख लोग दिल्ली में अपने घर का मालिकाना हक चाहते थे. सरकार ने 1700 से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इच्छा पूरी की.
Jan 31, 2020 11:14 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण:  अनुच्छेद 370 और 35 (A) को हटाना एक एतिहासिक घटना है. इससे वहां विकास का रास्ता साफ हुआ है. 
Jan 31, 2020 11:13 (IST)
संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण: संविधान ही हम सबका मार्गदर्शक है . संसद ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. देश की बुनियाद मज़बूत हुई है. मेरी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.
Jan 31, 2020 10:56 (IST)
बजट सत्र से पहले बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: दलितों, महिलाओं और उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों को सशक्त बनाना हमारी सरकार की पहचान रही है और हम इस प्रयास को जारी रखना चाहते हैं. मैं दोनों सदन में अर्थव्यवस्था पर व्यापक, सार्थक चर्चा चाहता हूं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस सत्र में हम इस दशक के लिए मजबूत नींव रखें. यह सत्र मुख्यत: अर्थव्यवस्था संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होगा। मैं दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी चर्चा चाहता हूं.
Jan 31, 2020 10:38 (IST)
संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा - "दलितों, वंचितों, पीड़ितों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पहचानी जाती है हमारी सरकार..."
Jan 31, 2020 10:38 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच संसद.
Jan 31, 2020 10:38 (IST)
दिल्ली: संसद परिसर में गांधी की मूर्ति के पास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते विपक्षी नेता.
Jan 31, 2020 10:38 (IST)
दिल्ली: संसद परिसर में गांधी की मूर्ति के पास कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते विपक्षी नेता.
Jan 31, 2020 10:38 (IST)
दिल्ली: संसद भवन लाई गईं आर्थिक सर्वे की कॉपियां.