विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

यूपी : बदायूं में छापा मारने गए अधिकारी को जिंदा जलाने की कोशिश

यूपी : बदायूं में छापा मारने गए अधिकारी को जिंदा जलाने की कोशिश
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी के बदायूं में जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह को मिलावटखोरों के एक गिरोह ने हमला का जिंदा जलाने की कोशिश की है।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अवैध रूप से डीजल बनाने वाले एक व्यक्ति की दुकान सील करने वाले जिला पूर्ति अधिकारी को इस कार्रवाई के फौरन बाद दुकान मालिक तथा उसके साथियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने जरीफनगर के देहगवां गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले गिरीश चन्द्र द्वारा वितरण के लिये आवंटित मिट्टी के तेल से अवैध रूप से डीजल बनाए जाने की सूचना मिलने पर सम्बन्धित दुकान पर गुरुवार शाम अपने सहयोगियों के साथ छापा मारा था।

उन्होंने बताया कि गिरीश को रंगे हाथ पकड़ने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने उसकी दुकान को सील करवा दिया। गांव से लौटते समय करीब 150 लोगों ने सिंह तथा उनकी टीम के सदस्यों को घेर लिया और मारपीट करने लगे।

सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान हमलावरों ने गाड़ी तोड़ दी, और सिंह पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागे और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को वारदात की सूचना दी।

सिंह का आरोप है कि देहगवां गांव के प्रधान मयंक गुप्ता तथा उसके सहयोगियों मनोज, संदीप, देवेश, ब्लाक प्रमुख के पति सुभाष चंद्र गुप्ता समेत करीब 150 लोगों की भीड़ टूट पड़ी।

सहसवान के उप जिलाधिकारी राम अरज यादव ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी की शिकायत पर गिरीश चन्द्र तथा चार अन्य के खिलाफ नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Adulteration, Neeraj Singh, Badayun, District Supply Officer, जिला आपूर्ति अधिकारी, मिलावटखोरी, बदायूं, नीरज सिंह, Budaun, Oil Mafia, तेल माफिया, Badaun